बेल्हारी 23 अक्टूबर – पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकतई मे हो रहे ग्रामीण स्तरीय भव्य टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस मे पहुंचे भाजयुमो अध्यक्ष नारद साहू ने कहा क्रिकेट खेलने के कई लाभ हैं और इसमें कई तरह के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक लाभ शामिल हैं। इस खेल के लिए शारीरिक सहनशक्ति, चपलता और हाथ-आंख के समन्वय की आवश्यकता होती है, जो समग्र फिटनेस स्तर को बेहतर बना सकता है। क्रिकेट खेलने से वजन प्रबंधन में भी मदद मिल सकती है और एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिल सकता है। वही समस्त ग्रामवासी को दीपावली की अग्रिम बधाई दिया।
इस दौरान कार्यक्रम मे शामिल – रवि सिन्हा(सदस्य जनपद पंचायत पाटन), जिनेश जैन(सरपंच ग्राम पंचायत ओदरागहन), अभिषेक सेन(मीडिया प्रभारी भाजयुमो दक्षिण पाटन), कमलेश यादव (कोषाध्यक्ष) उपस्थित रहे।
टारागेट XI एवं समस्त ग्रामवासी के समिति के पदाधिकारी सर्व श्री भीषमलाल ठाकुर, जितेंद्र मंडावी, दिनेश चंद्राकर, गजानंद ठाकुर, योगेश उपाध्याय, चिवनदन ठाकुर, यशवंत साहू, मोनू ठाकुर, पंकज साहू, खिलेंद्र ठाकुर, मोंटी, सोभम ठाकर, करण यादव, कमलेश चंद्राकर मुकेश साहू, भानु ठाकर, उत्तम ठाकुर टीकम ठाकुर, बादल ठाकुर, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।