अम्लेश्वर 07 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अध्यक्ष पद के आरक्षण सामान्य मुक्त होने के बाद दावेदारों की सक्रियता देखने को मिल रही है। कई प्रबल दावेदार उभर कर सामने आने की संभावना है। जिसमें से एक प्रबल दावेदार ने अपने जीवन परिचय के साथ अपने बायोडाटा पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से शेयर किया है।
आपको बता दें नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के युवा नेता सरल, सहज और कर्मठ मोहन साहू वर्तमान उत्तर मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अगर टिकट देगी तो पूरी ताकत के साथ जन समुदाय को साथ लेकर चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि भाजपा किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे सकती है छोटे से छोटे कार्यकर्ता की अहमियत और भूमिका को पहचानने की क्षमता सिर्फ बीजेपी में है। जिसे भी टिकट मिलेगी उसके लिए निष्ठा से कम किया जाएगा श्री साहू 2013 से अब तक भाजपा में एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है।