अम्लेश्वर 11 जुलाई : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला झीट में न्योता भोज का अयोजन किया आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में जनभागीदारी से न्योता भोज का अयोजन किसी व्यक्ति विशेष के शुभ अवसर पर करते आ रहे है।इसी क्रम में आज 11 जुलाई को भाजपा मंडल उत्तर पाटन के युवा मोर्चा महामंत्री समाज सेवी रूपेंद्र (राजू) साहू ने अपना जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ बहुत ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया।बच्चो को न्योता भोजन कराया गया जिससे बच्चो को अतिरिक्त पोषण आहार मिल सके। साथ ही केक भी काटा गया तत्पश्चात एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण किया गया।
युवा नेता राजू साहू ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने लक्ष्य तय कर पढ़ाई करे और अपने भविष्य उज्ज्वल करे गढ़े। श्री साहू ने आगे कहा कि आज के समय में मोबाइल बहुत आवश्यक है किंतु उससे बचना भी उतना ही जरूरी है।इस लिए मोबाइल का उपयोग से बचे और अपने लक्ष्य पर ध्यान देकर पढ़ाई करें।
मौके पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर,युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू, भाजपा महामंत्री कैलाश यादव,ग्राम पंचायत सरपंच शशिकला सिन्हा, भुवन सार्वे ,युवा मोर्चा महामंत्री रवि सिंगौर,अम्लेश्वर नगर अध्यक्ष डॉ आलोक पाल, राहुल साहू, गायत्री साहू, मधुकांता साहू, रविकांत कौशिक, सूरज ठाकुर, जीवन साहू,रमेश कौशिक, बीरू सिंगौर, गिरवर पाल, हितेश साहू, कल्याण,सुनील ध्रुव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और स्कूल के प्रधान पाठक सहित शिक्षक शिक्षिका और बच्चे उपस्थित रहे।