अम्लेश्वर 27 जून : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में शाला प्रवेश उत्सव बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि सिंगौर युवा मोर्चा महामंत्री शामिल हुए साथ में ओमप्रकाश चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि यशवंत जांगड़े, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर,पूर्व सरपंच पुनीत पटेल, नेहरू तुरकारे मौके पर उपस्थित रहे।
श्री रवि सिंगौर सभी छात्र-छात्राओं को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई शुभकामनायें देते हुए कहा की अनुशासन विद्यार्थी का सबसे बड़ा धन है सभी छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम कर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की जो सच्ची लगन से मेहनत करता है निश्चित रूप से सफलताएं उनको मिलता है।साथ जिस विद्यार्थियों को को पढ़ाई करने में आर्थिक परेशानी हो रही है उसको पूर्ण सहयोग करने का भरोसा जताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित संस्था के स्टाप और छात्र छात्राओं की उपस्थित रही।