युवा लोधी समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

विज्ञापन 

करन साहू, रायपुर 01 अगस्त : पथरिया, जिला मुंगेली में युवा लोधी समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री घनश्याम वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम समाज के सर्वांगीण विकास और चहुमुंखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सामाजिक समस्त पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं चाहे सामाजिक एकता हो,शिक्षा हो, रोजगार हो या आर्थिक विकास हो या राजनैतिक हो सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। हम युवाओं के कदम से कदम मिलाकर और उसके कंधे से कंधे मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सामाजिक एकता आज सभी को साकार रूप में नजर आ रही है।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री जगदीश प्रसाद वर्मा ने कहा कि हम आज समाज को नई दिशा में लें जाने के लिए अग्रसर है। इस कार्यक्रम अति विशिष्ट अतिथि सम्मानीय श्री भरत वर्मा जी ,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री ने छत्तीसगढ़ सभी सामाजिक पदाधिकारियों एवं युवाओं को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और माँ के नाम एक पेड़ लगाने के लिए अह्वान किए गए साथ ही अवगत कराए कि सामाजिक विकास हेतु छत्तीसगढ़ शासन के विश्वकर्म योजना अंतर्गत अनेक लाभ लिया जा सकता है। सभी युवाओं को श्री वर्मा ने कहा मेरे लिए समाज के छोटा बड़े सब एक समान है सरकार के योजना के लाभ सभी को प्राप्त हो, मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिससे मेरे समाज, छत्तीसगढ़ और राष्ट्र का विकास हो सके यही हमारे मूल मंत्र है । समाज में सभी को मिलकर काम करने के लिए कहा।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

प्रदेश लोधी समाज के कोषाध्यक्ष श्री विष्णु लोधी ने हर स्तर पर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। युवा प्रदेश अध्यक्ष और सभी टीम को सफल कार्यक्रम का बधाई देता हूं प्रदेश लोधी समाज के अंकेक्षक श्री विमल पटेल ने कहा कि आज युवा, हमारे सामाजिक दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी पूर्वक करने के लिए तैयार है। जीवन कौशिक प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि समाज की आधारभूत संरचना को आज हम मजबूत कर रहे हैं।कार्यकम को सुखदेव वर्मा,देवेंद्र सिंह राजपूत,कृष्ण कुमार सिंगौर,हरिशंकर वर्मा ने संबोधित किया।श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा के समाज और देश की जरूरत है और वो देश की भविष्य हैं।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष, लोधी समाज ने कहा कि आज समाज के गौरव का क्षण है और आज युवा साथी हमारे है।साथ ही हमारे प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री घनश्याम वर्मा जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया एवं परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस सैकड़ो युवाओं जरूरतमंद को परिवहन विभाग द्वारा प्रदान किया गया जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया आप सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा आप सभी को हृदय से आभार आप सबका ।

लोधी समाज के युवा जिला अध्यक्षों को शपथ ग्रहण, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा जी ने दिलाया । जिसमें मुंगेली – प्रेम प्रकाश राजपूत, बेमेतरा से मुचकुंद लोधी, दुर्ग से रवि सिंगौर, बिलासपुर से मोहन राजपूत,राजनांदगांव से हर्ष वर्धन वर्मा,रायपुर से लोकेश जंघेल ने शपथ लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप यमुना प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष बिलासपुर बनऊ सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष दुर्ग , उत्तम चंद जंघेल जिला अध्यक्ष राजनांदगांव , रामाधीन जंघेल जिला अध्यक्ष रायपुर , संतोष कौशिक जिला अध्यक्ष कबीरधाम सभी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री जय प्रकाश कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष,विश्वनाथ राजपूत, मोहिंदर राजपूत, कुशल संचालन करते हुए सभी आप युवा साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया सफल आयोजन के लिए सुरेश सिगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके पुरे टीम को बहुत-बहुत छत्तीसगढ़ी सूर् सुधा सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवकुमार तिवारी जी रंगारंग प्रस्तुत आकर्षण केंद्र रहा उपस्थित जन श्री । नंदलाल चंदेल, सुकदेव वर्मा, श्रीमती ज्योति जंघेल महासचिव महिला,लक्ष्मी राजपूत जिला महिला अध्यक्ष बेमेतरा श्री मति शीतल राजपूत महिला जिला अध्यक्ष मुंगेली सीमा वर्मा एवं सैकड़ो के संख्या मातृशक्ति उपस्थित रहें ।

सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में रामरतन राजपूत जिला महासचिव मुंगेली ,बबलू राजपूत प्रकाश राजपूत जितेंद्र राजपूत,चंद्र कुमार कार्यक्रम का आभार श्री विश्वनाथ राजपूत जी शिक्षक ने किया राजपूत,अर्जुन राजपूत, बोरी सर्किल अध्यक्ष नंदलाल लाल वर्मा कृष्णा भीषम राजपूत,राजेश्वर राजपूत,टीका राम वर्मा,राहुल वर्मा,युगल राजपूत ,कामता सिंगौर,भुनेश्वर प्रदीप सिगौर, राजेंद्र राजपूत, विक्की वर्मा मोहन सिगौर, मनहरण सिंगौर, तुलेश लवकुश, सुनील राजपूत,रामाशंकर वर्मा पिलेश्वर वर्मा भीष्म ने महती योगदान दिया। कार्यक्रम में हजारों युवा साथी प्रदेश संगठन के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी एवं सर्किल पदाधिकारी उपस्थित रहें।

युवा भाजपा नेता धर्मेंद्र सोनकर ने दी नगर वासियों को गुहा निषाद राज जयंती एवं भव्य मड़ई मिलन समारोह की बधाई

अम्लेश्वर 19 जनवरी:  नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुडमुड़ा में आज गुहा निषाद राज जयंती समारोह और मड़ई मिलन है। ग्राम के...

वृंदावन की नगरी से आये सुश्री अंशिका देवी जी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में आज लगेगा विराम

अम्लेश्वर 19 जनवरी : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुदा मे बह रहे भागवत गीता रसपान का अंतिम दिवश आज लगातार सात दिनो...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है