भिलाई 20 जून : फुटबॉल टर्फ ग्राउंड सेक्टर 02 भिलाई में किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा,रजनी बघेल जी,विशिष्ट अतिथि पद्मश्री उषा बारले,महेश वर्मा,विनोद सिंह,अनूप बंसल भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी छत्तीसगढ़,उपस्थित थे।
सांसद जी ने उपस्थित जनसमूह को स्वस्थ शरीर हेतु प्रतिदिन योग को जीवनशैली में शामिल करने का आग्रह किया।उन्होंने हजारों वर्ष पूर्व भारत की योग विद्या को पूरे विश्व मे जन-जन तक पंहुचाने के लिए योगगुरु स्वामी रामदेव जी व पतंजलि के करोड़ो कार्यकर्ताओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सुमन भारती,दीक्षा साहू व योगिता सोनी ने योगाभ्यास कराया। लगभग 500 की संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गोस्वामी जयंत विष्णु भारती व आभार प्रदर्शन अनूप बंसल ने किया ।कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रश्मि सिंह पूर्व पार्षद सेक्टर 02 भिलाई थी।
इस आयोजन को सफल बनाने में खिलेंद्र साहू वृक्ष मित्र युवा भारत राज्यकार्यकारिणी सदस्य,उधो राम साहू,अध्यक्ष योग एसोसिएशन दुर्ग,नरेंद्र पटेल प्रभारी पतंजलि योग समिति दुर्ग,गजेंद्र ठाकुर,मनोरमा पांडे अध्यक्ष महिला विंग,मेघेश सोनी युवा भारत जिला दुर्ग प्रभारी,प्रशांत साहू सह प्रभारी,संदीप गुप्ता,तिजऊ साहू,ममता साहू,शोभा सोनी,नीतू गुप्ता,मधुस्मिता पंडा,लिली सोनी व अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।