जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी की रोकथाम हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

दुर्ग, 19 अक्टूबर / जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी में एनसीओआरडी की जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी सचिव श्री सुब्रत साहू ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। जिला स्तर पर प्रत्येक माह नार्काे समन्वयन (एनसीओआरडी) की बैठक आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी की रोकथाम हेतु जिलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना है। प्रभारी सचिव श्री साहू ने शासन के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के दुरुपयोग, जागरूकता कार्यक्रमों की प्रभावशीलता और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जिलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मादक पदार्थाे के अवैध व्यापार पर सतत निगरानी रखने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हांकित स्थलों पर नशा मुक्ति के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा नशीली दवाओं के उत्पादन/विक्रय/रखरखाव की सूचना प्राप्त होने पर अनियमितता पायी जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

प्रभारी सचिव श्री साहू ने जिले में नियमित रूप से नशा मुक्ति कार्यकम आयोजित करने, आयोजन का प्रचार प्रसार करने, मादक पदार्थाे के उपयोग से हाने वाली हानि के संबंध में आम जनता/युवा वर्ग/छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही नशे की लत से बाहर लाए गए लोगों की समय समय पर समीक्षा कर कार्यशाला आयोजित करने, नशामुक्ति हेतु आयोजित कार्यक्रमों की एवं केंद्र में उपचार पश्चात नशामुक्त हुए व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी देने तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को वर्ष 2022-23 से 2023-24 के मध्य की गई कार्यवाही की तुलनात्मक प्रगति रिपार्ट तैयार करने कहा।

 फेसबुक से जुड़े 

इस दौरान दुर्ग एनआईसी में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एडीएम श्री अरविंद एक्का, एएसपी श्री आशीष झा, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री अमित सिंह परिहार, सीजीएम श्री सिमोन एक्का एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

विज्ञापन 

दुर्ग सांसद विजय बघेल 4 नवंबर को हनुमान मंदिर सभागृह का करेंगे लोकार्पण

अमलेश्वर 03 नवंबर: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में 4 नवंबर को ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर...

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल 4 नवंबर को गभरा में, लोकार्पण एवं मातर मिलन के कार्यक्रम में होंगे शामिल

जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गभरा में मातर मिलन एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन 4 नवंबर को किया गया...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है