अम्लेश्वर 18 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के निवासी समाजसेवी पवन खंडेलवाल के साथ हुई, मारपीट का मामला। खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए थाना अम्लेश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, धर्मेंद्र सोनकर पूर्व सरपंच खुडमुंडा और जय साहू के द्वारा 13 अक्टूबर को रेस्ट हाउस जामगांव एम में लाइट को बंद कर गाली गलौज कर लात घुसा से मारा गया। जिससे मेरे कमर और आंख में चोट आई है। जिसका इलाज मेकाहारा रायपुर में किया गया है। पवन खंडेलवाल ने आगे बताया कि जय साहू ने जमीन के व्याना देना है मोनू साहू बुला रहा है करके बोलो तो मैं उसके साथ रेस्ट हाउस चला गया जहां ये लोग बैठ कर दारू पी रहे थे मुझे भी पिलाया गया।
वही दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र सोनकर ने भी खंडेलवाल के ऊपर आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत पुलिस अधीक्षक,एसडीओपी पाटन और थाना अमलेश्वर के टी आई से किया है। धर्मेंद्र सोनकर ने राजनीतिक बातचीत कर और जाति सूचक गाली गलौज कर थप्पड़ मारने का आरोप पवन खंडेलवाल के ऊपर लगाया है। धर्मेंद्र सोनकर ने आगे कहा कि मुझे फोन के माध्यम से गाली दिया गया और जब में रेस्ट हाउस में आया तो पवन खंडेलवाल और चंद्रशेखर सोनी (पटवारी) शराब पी रहे थे और मुझे देखते ही फिर से गाली गलौज करने लगा और बहुत नेता गिरी मार रहा है करके बोलकर मुझे जाति सूचक गाली देकर थप्पड़ मारे जिसे देख कर मोनू साहू और जय साहू ने बीच बचाव किया। मौके पर खिलेश्वर साहू, दुर्गेश साहू, होरीलाल साहू और हेमंत साहू मौजूद रहे।
वही पाटन के गोठ रिपोर्टर के टीम ने दोनों पक्ष के लोगों से वर्जन लिया तो जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ने कहा कि पवन खंडेलवाल से मेरा पारिवारिक संबंध है हम दोनों के बीच किसी भी प्रकार की विवाद नहीं है मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है विरोधियों के बातों में आकर श्री खंडेलवाल मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। राजनीतिक कैरियर को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस प्रशासन पर मुझे पूर्ण भरोसा है मुझे न्याय मिलेगा मुझ पर लगे आरोप झूठा साबित होगा।
वहीं जय साहू से जानकारी लिया तो बताया कि पवन खंडेलवाल मुझे खुद फोन कर कहां पर है करके पूछा मैंने उसको लेने उसका घर नहीं गया।मेरे पास उसका फोन का डिटेल है वह पहले से ही रेस्ट हाउस में बैठा था और धर्मेंद्र सोनकर को बहुत नेता गिरी कर रहा है करके गाली गलौज कर रहा था।
वहीं पवन खंडेलवाल से भी जानकारी लिया गया तो बताया कि मेरा किसी से कोई दुश्मनी नहीं है मेरे साथ मोनू साहू धर्मेंद्र सोनकर जय साहू ने मारपीट किया है जिसे मैं बहुत आहत हूं,दुखी हूं मेरे कमर और आंख में चोट लगी है मेरे साथ इस तरह मारपीट क्यों किया गया मेरे समझ से परे हैं।
वही अमलेश्वर के टी ने उक्त मामले को लेकर कहा की पवन खंडेलवाल के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसकी जांच की जा रही है वहीं धर्मेंद्र सोनकर के द्वारा भी पवन खंडेलवाल के ऊपर आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत दी गई है जिसके भी जांच की जा रही है सही तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।