कुम्हारी 21अक्टूबर : अभिभावक विद्यालय ग्राम अछोटी जिला दुर्ग के विद्यार्थी कु इच्छा साहू को प्राकृतिक खेती प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि विज्ञान प्रदर्शनी 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अम्बिकापुर के सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रायपुर एवं राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के सहयोग से अम्बिकापुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था जिसमें दुर्ग की छात्रा इच्छा साहू को प्राकृतिक खेती के मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इस चार दिवसीय मेला में प्रदेश भर से करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिए। कार्यक्रम का इसका उद्देश्य बच्चों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि जागृत करना और उनकी रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करना था।