पाटन 20 जून : किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के पूर्व डायरेक्टर राकेश ठाकुर का आज 20 जून को जन्मदिन है।आपको बता दें कि श्री ठाकुर ने पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास भिलाई 3 में कार्यकर्ताओं के साथ सौजन्य भेंट मुलाकात कर जन्मदिन का केक काटा व आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल, महापौर भिलाई चरोदा निर्मल कोसरे, हरीश ठाकुर, धर्मेन्द्र साहू, पालेश्वर ठाकुर,लोचन यादव,किशन लाल भारती, संदीप निर्मल, अमित ठाकुर, सत्यम निर्मल, देवेन्द्र सिंगौर ,किशोर निषाद,विशाल सिंह राजपूत, करन सिंह राजपूत, विश्वजीत निषाद,टिकेंद्र निषाद, नंदू साहू, तारण साहू, चंदन पटेल ,पंकज सिंगौर,शिवेंद्र साहू , रूपेश, अमन, साहिल साहू, भावेश यादव, सुमन लक्की सहित अन्य मौजूद थे।