बेल्हारी 19 अक्टूबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अकतई में भव्य टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्रामीण स्तरीय आयोजन 20 अक्टूबर से किया जा रहा है। जहां क्षेत्र के विभिन्न गांव के क्रिकेट खिलाड़ी टीम के साथ भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा मोर्चा अध्यक्ष दक्षिण पाटन नारद साहू के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता रवि सिन्हा जनपद सदस्य पाटन, श्रीमती झरना कमलेश साहू जनपद सदस्य पाटन होंगे। विशेष अतिथि के रूप में विराजमान रहेगी श्रीमती मोहनी चेतन साहू सरपंच ग्राम पंचायतअकतई,श्रीमती रेखा सरोज साव सरपंच ग्राम पंचायत सुरपा, दिनेश जैन सरपंच ग्राम पंचायत ओदरागहन,किरण बेदी साहू, विष्णु साहू।आयोजन की तैयारी टारगेट 11 एवं समस्त ग्रामवासी के द्वारा की जा रही है
ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर से अकतई में
विज्ञापन
