युवा शक्ति संगठन बोरसी द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव हुये शामिल

दुर्ग 5 जून :  दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा शक्ति संगठन बोरसी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति आज शासकीय तालाब हनोदा रोड किनारे,बोरसी में *जीना है तो * वृक्ष लगाए अभियान* “की शुरूवात कदम के पौधे लगाकर किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे दुर्ग शहर विधायक माननीय गजेंद्र यादव  के हाथो पौधारोपण प्रारम्भ किया गया। तत्पाश्चात् दुर्ग वार्ड-52 की पार्षद स्वर्गीय गायत्री साहू की स्मृति में , श्री नरेंद्र चन्द्राकर सेवानिवृत्त शिक्षक,संगठन के सक्रिय सदस्य सुरेंद्र साहू एवं श्री संतोष चंद्राकार भूतपूर्व सैनिक, स्मिता तांडि राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त ,मनीष साहू संचालक कूडो कराटे क्लास बोरसी के द्वारा एक-एक कदम का पौधा रोपित किया गया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

माननीय विधायक ने अपने उद्बोधन में युवा संगठन के इस अथक प्रयास को देखकर संगठन की प्रशंसा करते हुए,पर्यावरण में पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि आज वर्तमान मे लोग ए.सी.लगाकर भी गर्मी से राहत नहीं पा रहे,भविष्य में गर्मी बढ़ने से लाकडाउन जैसी स्तिथि पैदा होने की पूरी संभावना है, इससे बचने का सबसे सस्ता और सरल उपाय वृक्षारोपण ही है।दुनिया के प्रत्येक व्यक्ती को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अभी से लगाना और उसकी सुरक्षा करना हम सभी को अपना कर्तव्य समझना होगा।

 फेसबुक से जुड़े 

संगठन के सदस्यों द्वारा विधायक जी को जन्मदिन की अग्रिम बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। विधायक जी उपस्थित जनसमूह को जन्मदिन,विवाह वर्षगांठ व अन्यो यादगार अवसरों अधिक से अधिक पौधे लगाने व उसकी अनिवार्य सुरक्षा का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक खिलेंद्र साहू ने संगठन द्वारा इस क्षेत्र के मुक्तिधाम,आँगनबाड़ी ,स्कूल, खेल मैदान,तालाब आदि जगहों को स्वप्रेरणा से गोद लेकर वृक्षारोपण कर उन पौधों की देखभाल,रक्तदान,स्वच्छता आदि सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़कर सहभागिता इसका प्रतिवेदन वाचन किया गया।विधायक जी ने युवाओं के निःस्वार्थ भाव से किये जा रहे समाज कल्याण के कार्यो की सराहना की।
संगठन द्वारा बोरसी क्षेत्र के युवा खिलाडियों एवं बच्चों के लिए उक्त स्थान पर एक बाल उद्यान एवम तालाब सौंदर्यीकरण की मांग भी विधायक जी से करते हुए ज्ञापन भी सौपा गया,जिसे महोदय ने हर सम्भव प्रयास का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक खिलेन्द्र साहू जी,अध्यक्ष प्रशांत साहू,सचिव चाणक्य साहू, बसंत साहू,नरोत्तम साहू,चाणक्य,सुशील, मनीष पटेल,प्रशांत साहू, कुलेश्वर,मेष,भूपेन्द्र, तरुण, गौरव,देवेन्द्र,युवराज,विजय, विजेंद्र,हैप्पी,मनीष साहू शिवा साहू,गोवर्धन साहू का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में रिंकी साहू,काजल कृतिका,कशिश,भाजपा मंडल महामंत्री पोषण साहू,राष्ट्रीय कार्यकारिणी राकेश यादव जी, एवं बड़ी संख्या मे वार्ड के प्रकृति प्रेमी नागरिकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है