करन साहू, कुम्हारी 18 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी में आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने का कार्य चालू।आपको बता दे कि कलेक्टर के आदेशानुसार सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को व्यवस्थित करना है। पशु पालक को समझा कर उसे अपने मवेशी के देख भाल के लिए प्रेरित किया जाना है। नही समझने पर नीलामी और जुर्माना की कार्यवाही किया जाना है।
उक्त निर्देश का पालन करते हुए नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेतराम चंद्राकर ने पशुओं की रोका छेका कर व्यवस्थित करने का प्रयास अपने कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। ताकि सड़क पर बैठे आवारा मावेशी नजर न आए।और लोग सुरक्षित आवागमन कर सके।