महिलाओं द्वारा 1008 कलश यात्रा निकाल कर विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का किया शुभारंभ

उतई 20 अप्रैल । तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव ,भामाशाह जयंती का आयोजन 20 एवं 21 अप्रेल को ग्राम पतोरा में आयोजित की गई है। कार्यक्रम की शुरुवात 1008 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। समाज की महिलाओं द्वारा सिर में कलश धारण कर सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। कलश यात्रा की अगुवाई तहसील उपाध्यक्ष सरिता साहू,कमलेश्वरी साहू,उषा साहू ने किया।

 फेसबुक से जुड़े 

कलश यात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, अध्यक्षता जिला साहू संघ दुर्ग उपाध्यक्ष दिव्या कलिहारी ,विशेष अतिथि चन्द्रिका साहू थी।
मुख्यअतिथि रमशीला साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा भगवान ने सबसे ज्यादा सहनशील महिलाओं को बनाया है। माता कर्मा का पूरा जीवन त्याग और तपस्या से भरा हुआ था।माता कर्मा ने अपने साहस और भक्ति से पूरे साहू समाज को संकट से उबारा। महिलाएं समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि देश नहीं, प्रदेश में भी महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है।

तहसील साहू संघ पाटन ने प्लास्टिक उपयोग न करने का दिया संदेश…..
प्लास्टिक के इस्तेमाल से धरती पर प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। प्रदूषित वातावरण विभिन्न प्रकार की बीमारियों के साथ-साथ कई समस्याओं को भी जन्म देता है। इसलिए प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक जरूरी है। साहू समाज द्वारा दो दिवसीय आयोजन में भोजन व्यवस्था एवं पानी मे सिंगल यूस्ड प्लास्टिक का उपयोग नही किया जा रहा है।

मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, अश्वनी साहू,लालेश्वर साहू,महासचिव खेमलाल साहू,गंगादीन साहू,धनराज साहू, दिलीप साहू, महेंद्र साहू,किशन हिरवानी,डॉ सुरेश साहू,,किशोर साहू,देवनारायण साहू, डॉ गुलाब साहू,हरीशंकर साहू,टेस राम साहू,विमला साहू, ,लालजी साहू,शशिभूषण साहू,गोपेश साहू,गायत्री साहू,रघुनंदन साहू,कोमीन साहू,त्रिवेणी साहू,चांदनी साहू,रामनारायण साहू, मनीष साहू,उषा साहू,रविशंकर साहू,डुलेश्वर साहू,पारखत साहू,अंजीता साहू,खेमिन साहू,बलराम साहू,सुकेश्वर साहू,प्रेमलता साहू,दिव्या साहू, भुनेश्वरी साहू, चांदनी साहू,अर्जुन साहू जागेश्वरी साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है