श्री कृष्ण जी के गीता सार का अनुसरण हम सभी को करना चाहिए…अशोक साहू
रानीतराई।कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर स्थानीय यादव समाज ग्राम केसरा के तत्वाधान में बड़े धूमधाम से मनाया गया।समाज के सभी महिला,पुरुष एवं युवाओं ने सुबह 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकालकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर सहांडा देव में पूजा अर्चना किया गया।तदपश्चात रामधुनी का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,दिनेश साहू सभापति जप,डॉ ईश्वर निषाद अध्यक्ष ब्लॉक अन्य पि वर्ग,तेजराम सिन्हा सेक्टर प्रभारी के आतिथ्य में भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया।
ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई प्रेषित करते हुए आज हमें गीता ग्रंथ के माध्यम से मानव जीवन को सुखमय बनाने की राह पर चलने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर कमलेश पटेल,लक्की सिन्हा,सागर सिन्हा,पवन निर्मकर,राजू, हीराराम सिन्हा,गजानन्द सिन्हा,गणेश,कुलेश्वर ठाकुर, टीकाराम,संजय सेन,केसरा यादव समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र यादव,मदन यादव,हरिचंद यादव,लोमश यादव,तुलसी यादव,सन्तराम,परदेशी,लव, जग्गू, समारू,छन्नू,नम्मू,पन्नू ,टेकु, बलराम,राजेंद्र यादव कोमल,कुमारपाल सहित यादव सामाजिक बंधु,एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।