पाटन ब्लॉक अंतर्गत सेवा सहकारी समिति घुघुवा (ज) में प्राधिकृत अध्यक्ष सुरेश सोनकर के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जहां कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, ग्राम पंचायत सरपंच भानु सोनकर,रामावतार साहू मनबोध साहू, फेरहा राम धीवर,महामंत्री कैलाश यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू, महामंत्री राजू साहू, युवा नेता धर्मेंद्र सोनकर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राम साहू, कुमार साहू,ओमप्रकाश साहू, शिवा साहू उपस्थित रहे।
किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नारा जय जवान जय किसान का जय घोष के साथ छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार जिसका योजना का लाभ सभी किसानों को मिल रहा है किसी भी समस्या का निराकरण करने के लिए प्राधिकृत अध्यक्ष की नियुक्ति राज्य सरकार ने किया है।
इस अवसर पर परमानंद साहू,परस राम साहू,हरिराम साहू,लोकेश साहू,देवनाथ सोनकर, नरसिंह ध्रुव,पुनीत राम सुनाकर,रमेश साहू,नोहर सोनकर,राजू सोनकर,महेश सोनकर, समारू सोनकर, पुसव सोनकर,गोवर्धन साहू, बाहरू सोनकर,प्रभु यादव, खेदू सोनकर,जीवन मानिकपूरी, नोनकरण, पूनू सोनकर,हरि राम साहू, देवेंद्र सोनकर, नारद यादव, देवेंद यदु, श्यामलाल नेताम,भोलाराम सोनकर सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
सह समिति प्रबंधक रमेश कुमार सोनकर के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता धर्मेंद्र सोनकर ने किया। आभार व्यक्त समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश कुमार सोनकर ने किया।