पाटन: दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के पटवारियों का अनयन्त्र स्थानान्तर होने एवम स्थान्तरण से आये पटवारियों द्वारा अपने हल्का क्षेत्र का प्रभार नही लेने के कारण ग्रामीणों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है..ऎसी मामला पंचायत कसही का है.ग्राम पंचायत कसही में पदस्थ पटवारी श्रीमति सूर्यलता गेन्द्रे जो कि नियमित अपने हल्के में उपस्थित होकर राजस्व सम्बन्धित कार्यो का समय पर निपटारा किया करते थे परंतु अचानक उनका स्थान्तरण अनयन्त्र किये जाने के कारण हल्का क्षेत्र में वाले ग्राम पंचायत कसही/सेमरी/धुमा एवम सोरम के ग्रामीणजनो में भारी आक्रोश है।आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आज अनुविभागीय कार्यालय राजस्व पाटन में उपस्थित होकर श्री दीपक निकुंज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को ज्ञापन सौपने सरपंच कसही राकेश आडिल दूरभाष से सूचना दिया गया.एस डी एम सर मीटिंग में व्यवस्था होने के कारण ग्रामीणों का ज्ञापन लेने श्री भूपेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार पाटन को भेजा गया। नायब तहसीलदार सर द्वारा तत्काल पटवारी को आदेशित कर तत्काल प्रभार लेने निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत कसही के ग्रामीणों द्वारा जल्दी पटवारी को प्रभार लेने हेतु ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन सौपने के दौरान श्री राकेश आडिल सरपंच ग्राम पंचायत कसही.डिलन आडिल.मनहरण वर्मा.राजेश वर्मा.मनोहर सोनवानी.रोहित साहू.वेदप्रकाश चन्देल एवम ग्राम कसहि.सोरम.धुमा.सेमरी के ग्रामीण/किसान उपस्थित थे।