पाटन 04 अक्टूबर : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय तर्रा के तत्वाधान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के लिए चित्र एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में बच्चों द्वारा बहुत आकर्षक चित्र एवं निबंध लेखन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के युवा सरपंच डॉक्टर योगेश चंद्राकर रहे। आयोजन के सफल संचालन के लिए डॉक्टर गीतांजलि शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक सत्यनारायण एवं शिक्षक प्रदीप वर्मा श्रीमती रमा देवांगन श्रीमती योगेश्वरी ठाकुर का योगदान रहा।