पाटन : पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा में सत्संग समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष सत्संग का आयोजन होता है, इसी परिपेक्ष्य में दो दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सत्संग समिति अरसनारा के तत्वाधान में आयोजित है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त भक्तजनों एवं मातृशक्तियों से उपस्थित होने अपील किया है।
उक्त जानकारी ग्राम के सरपंच एवं समिति के सचिव हरिशंकर साहू ने जानकारी दिया कि संत शिरोमणि सद्गुरू कबीर साहेब जी के अमृत वचन एवं संदेश को जन मानस तक पहुंचाने परमपूज्य संत श्री निष्ठा साहेब जी , श्री सद्गुरु कबीर आध्यात्म संस्थान मुंजापुर ,मसौली (बाराबंकी) उत्तरप्रदेश से अपने संत मंडली सहित पावन उपस्थिति प्रदान कर रहे हैं ।
दो दिवसीय सत्संग समारोह दिनांक 18 एवं 19 जनवरी 2025, शनिवार एवं रविवार को आयोजित है। जिसमें दोनों दिवस दो सत्र मे भजन एवं प्रवचन होगा। प्रथम सत्र सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र दोपहर 3.00 बजे से शायं 5.30 बजे तक आयोजित है। अतः उक्त आयोजन में सत्संग प्रेमी भक्तजन एवं भक्तिमयी मातृ शक्तियों से निवेदन है कि अपनी पावन उपस्थिति प्रदान कर संत दर्शन एवं सत्संग का लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य बनावें।