कुम्हारी 15 अगस्त : बाजार चौक (बस्ती) कुम्हारी में उच्च माध्यमिक कन्या शाला, कन्या एवं बालक पूर्व माध्यमिक शाला तथा प्राथमिक शाला में सयुक्त रूप से 78 वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को हर्ष उल्लास के मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा प्रभात रैली निकाली गई तत्पश्चात भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं वीर बलिदानियों के फोटो का नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि हाई स्कूल गिरीश सोनी एवं सभी अतिथियों, सभी संस्था प्रमुखों, एसएमसी सदस्यों के द्वारा पूजन पश्चात ध्वजारोहण व राष्ट्रगान तथा राज्यगीत संपन्न हुआ । इसके बाद सभी अतिथियों का विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत किया गया साथ ही विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो नृत्य, गीत, कविता, भाषण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश सोनी (सांसद प्रतिनिधि), विशिष्ठ अतिथि केनरा बैंक प्रबंधक, व पार्षद महेश सोनकर, अश्विनी देशलहरे, इमरान रिजिवी, फिंगेश्वर साहू, केजऊ राम यादव, राधे लाल यादव (पूर्व पार्षद), आर.के. सिदार (आयुर्वेदिक डॉक्टर), दीपक बैश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पद्मा सेन, श्रीमती रानू यादव, एसएमसी अध्यक्षों के द्वारा किया गया। गिरीश सोनी ने अपने भाषण में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया। अंत में कन्या शाला के संस्था प्रमुख पी. एम. चंद्राकर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अंतिम पंक्ति में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में सभी संस्था के संस्था प्रमुख एवं सभी शिक्षकों का महती योगदान रहा।