पाटन 8 जून : सत्र 2024/25 प्रारंभ होने के पूर्व श्री पी.के महिलांगे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन के द्वारा वि. ख .पाटन के समस्त संकुल समन्वयक की आवश्यक बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में शासन के दिशा और दिशा निर्देश अनुसार 18 जून 24 को प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें गणवेश वितरण व नई पुस्तक देकर बच्चों स्वागत करने तथा इसके कक्षा नवी के बच्चों को साइकिल वितरण किया जाना भी प्रस्तावित है। इसके संबंध में विद्यालय खुलने के पूर्व विद्यालय की आवश्यक मरमत,साफ-सफाई, रंग रोगन कार्य तथा बालकान, पाठकान एवम् आवश्यक पंजी का संधारण के लिए संकुल समन्वयक को निर्देशित किया गया।
विद्यालय प्रारंभ होने के दिन से ही न्योता भोजन प्रारंभ किया जाना हैं तथा शैक्षिक गतिविधियों के समयबद्ध रूप से प्रारंभ पर जोर दिया गया इसके साथ-साथ बच्चों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने पर बात कही गई। इससे पूर्व में जिला स्तरीय बैठक में माननीय जिलाधीश महोदया के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के बारे में भी बताया गया विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई l श्री खिलावन चोपड़िया बी.आर.सी पाटन के द्वारा विद्यालय शैक्षिक गतिविधियां, एफ . एल.एन.प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यक बुनियादी बातों पर संक्षिप्त चर्चा की गई। कमल कांत देवांगन के द्वारा प्रत्येक संकुल में एक मॉडल उल्लास सहज साक्षरता केंद्र के निर्माण किया जाना है। उल्लास सहज साक्षरता केंद्र जहां असाक्षर व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन कार्य कर सके।
जिला स्तरीय बैठक में से वि ख पाटन के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु असाक्षरों का साक्षर बनाने के लिए जून माह तक सर्वे कर एवं उल्लास ऐप में ऑनलाइन एंट्री के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गईl उक्त बैठक में श्री जैनेंद्र गंजीर ,श्री खिलेश वर्मा ,श्री राकेश सोनी एवं विखं पाटन के समस्त संकुल समन्वयक ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।