अम्लेश्वर 04 अगस्त : छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम सांकरा मे हर वर्ष कि तरह इस वर्ष बच्चो के खेल खुद का आयोजन हुआ जिसमे गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी जैसे अन्य खेलो का आयोजन हुआ जिसमे बच्चो ने बढ़ चड़कर भाग लिया।विजेता बच्चो को पुरुस्कार स्वरूप कॉपी पेन व आकर्षक ईनाम दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि सिंगौर युवा लोधी समाज जिलाध्यक्ष अध्यक्ष दुर्ग, कामता सिंगौर, मनहरण सिंगौर, तुलाराम यादव, संतोष सिंगौर, तेजराम वैष्णव, बिदेशवर विश्वकर्मा, पुनीत पटेल, शिवकुमार सिंगौर, भोला निषाद, राम सिंगौर, छोटू यादव,कृष्णा सिंगौर, गोलू सिंगौर, नागेश सिंगौर, पिंटू यादव, मोनू सिंगौर,भैरव देवागन, परस सिंगौर,हेमलाल सिंगौर, गिरवर साहू, उत्तम सिँगौर, नारायण चंद्राकर,दिलेश्वर यादव, देवेंद्र सिंगौर, पंकज सिंगौर सहित अन्य ग्राम वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।