कुम्हारी 13 सितंबर : दुर्ग से रायपुर मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा कुम्हारी में 11 सितंबर को समाजसेवी दुर्ग निवासी मुकेश तिवारी द्वारा 11:00 बजे से सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया गया था। जो 48 घंटे पूर्ण होने के बाद ,आज 13 सितंबर को मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
आपको बता दे कि श्री तिवारी टोल प्लाजा को बंद कराने के उद्देश्य को लेकर आमरण अनशन कर रहे है। उनका कहना है कि टोल प्लाजा में अनैतिक रूप से टैक्स वसूली की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है। वही टोल नाका के अधिकारी टैक्स वसूली को नियम अनुसार और शासन के नर्देशानुसार करने की बात कह रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे टोल टैक्स बंद करने की मांग को लेकर अत्यधिक समर्थन चाहते हुए धरना स्थल से पैदल शांति मार्च कुम्हारी चौक तक करेंगे पश्चात वापस धरना स्थल में आकर के अमरण अनशन चालू रखेंगे।