कुम्हारी 15 सितंबर : जी ई रोड स्थित टोल प्लाजा कुम्हारी में चल रहे टोल नाका को बंद करने के लिए सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा था जो आज के स्थिति में समापन हो गया है। हालाकि लोगो का कहना है कि प्रशासन के दबाव में सत्याग्रह आंदोलन को बंद किया गया है।
वही कुछ लोगो के द्वारा आज भी टोल प्लाजा के सामने खड़ा होकर विरोधी प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात विधायक और सांसद से मिलने के लिए प्रदर्शनकारी उनके निवास स्थान की ओर चले गए। मिली जानकारी के अनुसार पुन: टोल प्लाजा वापस आकर रननीति बनाई गई और जिला प्रशासन को आवेदन कर फिर से धरणा प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दे कि ठेकेदार के द्वारा टोल टैक्स एन एच ई के गाईड लाइन के अनुसार ही कि जा रही है इससे संबंधित समस्त डाक्यूमेंट्स तहसीलदार को दे दिए हैं। यह शुल्क पूर्व तयशुदा शुल्क से कम है। स्थानीय लोगों को विशेष रियायत भी दी जा रही है।