महुदा 05 नवंबर : पाटन ब्लॉक के ग्राम उफरा मे मंडाई मिलन समारोह का आयोजन आज 05 नवंबर को रखा गया है। उपरोक्त जानकारी अनुसार वर्षो से दिवाली पर्व मनाते ही प्रथम मंगलवार को इस दिन गांव मे मंडाई मिलन समारोह का आयोजन होता जिसमे रात्रि कालीन छत्तीसगढीया नाचा पार्टी मयारू गंगा लोक कला मंच ग्राम साराबोंग (उडीसा) की प्रस्तुति होगा। कार्यक्रम में बतौरा मुख्यतिथी के रूप मे उपस्थिति रहेंगे गांव के सरपंच श्री मान ढालसिंह ठाकुर उपसरपंच श्रीमती गायत्री साहू ग्राम प्रमुख रामरतन साहू राधे लाल साहू रूपराम पटेल होंगे। उक्त जानकारी युवा साथी परस राम साहू ने शेयर की है।