रानीतराई 03 मार्च : छत्तीसगढ़ का निर्माण करने का लक्ष्य है. इस बार का बजट उस दिशा में आगे ले जाने वाला साबित होगा. और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में मिल का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें जामगांव आर भाजपा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष नारद साहू ने छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में पिछले बजट में विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप समावेशी विकास की राह तैयार हुई और हमारा फोकस ज्ञान अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति पर था। इनके लिए हमारी सरकार ने जिस तरह से नवाचारी योजनाएं लागू कीं, उसके प्रभावी नतीजे मिले। इस बार बजट का थीम है ‘‘ज्ञान के लिए गति‘‘ यह हमारी ट्रिपल इंजन सरकार के लक्ष्यों के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि गति से हमारा तात्पर्य सुशासन, बुनियादी ढांचे में तेजी लाना, तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग और औद्योगिक विकास में तीव्र वृद्धि करना है। हमारी सरकार इन सभी मानदंडों को पूरा करेंगे।