अम्लेश्वर 09 अक्टूबर : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर स्थित तिरंगा चौक में न्यू स्टार सहाड़ा देव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में भव्य विशाल पंडाल तैयार किया गया है। जहां माता रानी जगदंबा की मनमोहक मूर्ति स्थापित की गई है आपको बता दें 13 अक्टूबर को माता रानी जगत जननी मां दुर्गा की विदाई समारोह विसर्जन का कार्यक्रम समिति के द्वारा रखा गया।जिसमें मुख्य रूप से बस्तर नित्य की प्रस्तुति होगी वहीं डीजे बॉय और बाना सांग का भी प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजक समिति के प्रमुख धर्मेंद्र साहू ने मीडिया से जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि मां दुर्गा के विसर्जन समारोह में कुंवारी माता प्रमुख रूप से उपस्थिति रहेगी। श्री साहू के निवेदन पर कुंवारी माता ने निमंत्रण स्वीकार किया है।