सांसद निवास सेक्टर 5 में बधाई देने प्रशंसको की सुबह से लगी भीड़
सांसद विजय बघेल अपने निज निवास में मनाया, 64वें जन्मदिन
भिलाई / आज दुर्ग लोकसभा सांसद व भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अपने 64वें जन्मदिन निज निवास भिलाई में मना रहें है जंहा सुबह से उनके समर्थकों का जन्मदिन का बधाई देने के लिये भीड़ उमड़ा हुआ है।
सांसद विजय बघेल को बधाई देने क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्त्ता, समर्थक तथा आम जनता हजारों के भीड़ में पहुंचे रहें है। बतादे सुबह से आज मिडिया कर्मी, प्रशंसकों तथा महिलायें सहित आम जनता दूर-दूर से पहुँच रहें।
वही लोकसभा क्षेत्र दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए अवधेश शुक्ला जी, परसराम साहू गुरुजी, रजनी कान्त अग्रवाल जी, अनिल निखाड़े जी, आशीष कुमार एवं साथीगण।
रजनी कान्त अग्रवाल जी ने इस अवसर पर रक्तदान कर टीचर्स 50 ग्रुप का मान बढ़ाया।