स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय का कार्य प्रगति पर, इसी सत्र हो सकता है शुरुआत

रानीतराई 18 सितंबर :  दुर्ग जिला अंतर्गत स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर तक कार्य पूर्ण होने का संकेत अधिकारी दे रहे हैं। आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा महाविद्यालय का संचालन तीन वर्ष पूर्व विभाग के द्वारा करा दिया गया है। जिसका नवीन कॉलेज भवन का निर्माण 3 वर्ष से चल रहा है। कार्य को लेट लतीफ देख ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालने के भी जानकारी सामने आई थी। लेकिन छत्तीसगढ़ शासन ने एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए ठेकेदार को समय दिया और 30 नवंबर तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। यदि ठेकेदार को समय नहीं दिए होते तो कॉलेज का निर्माण कार्य रुक जाता क्योंकि प्रशासनिक कार्य में ही टेंडर कार्य लगते ही समय दो-चार महीना और लग जाता जिसको अधिकारियों ने अपने सूझबूझ से पुनः निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के ऊपर भरोसा जताया और कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

उक्त विषय में पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से खबर प्रकाशित कर रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए विभाग के बैठक में जिला पंचायत सभापति मोनू साहू ने भी कॉलेज निर्माण में हो रही देरी को अधिकारियों से स्वागत कराया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए आज स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

वही चर्चा करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी आर के शुक्ला ने बताया कि शीघ्र ही नवीन कॉलेज का निर्माण कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा अक्टूबर तक नीचे फ्लोर में टाइल्स लगाकर कंप्लीट कर दिया जाएगा। ठेकेदार को 30 नवंबर तक समय दे दिया गया है उक्त समय में निर्माण कार्य पूर्ण कर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन ने ठेकेदार को समय दिया है। समय में कार्य पूर्ण होगी।

वहीं ठेकेदार ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लगातार कार्य स्थल पर आकर देख रेख कर रहा हूं 19 सितंबर तक ऊपर का स्लैप कंप्लीट कर दिया जाएगा। नीचे फ्लोर को अक्टूबर माह में ही कंप्लीट कर संस्था के प्राचार्य को अवगत करा दिया जाएगा।

वही ग्राम पंचायत के युवा सरपंच निर्मल जैन ने भी कॉलेज निर्माण के कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी समय के अनुसार कार्य पूर्ण यदि होती है तो बहुत खुशी की बात है। महाविद्यालय में पढ़ रहे बच्चे को सुविधा मिलेगी। नया भवन में अध्यापन कार्य कर संकेंगे।

वहीं संस्था के प्राचार्य डॉक्टर आलोक शुक्ला ने कहा कि कॉलेज भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। पूर्ण निर्माण कार्य होने पर ही शासन के निर्देशानुसार अधिग्रहण किया जाएगा।

विज्ञापन 

साहू समाज के उन्नयन के लिए राशि स्वीकृत करने पर सांसद विजय बघेल का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया

भिलाई 05 अक्टूबर : दुर्ग लोक सभा के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल जी को भारतीय ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष एवं विदेश विभाग में...

महादेव वाटिका में हुआ माता की चौकी और जगराता कार्यक्रम आयोजित

अम्लेश्वर 05 अक्टूबर : शरदीय नवरात्रि के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्थित महादेव वाटिका अम्लेश्वर के परिसर मे माता की चौकी...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है