अम्लेश्वर 09 अक्टूबर : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले उत्तर पाटन के विभिन्न ग्रामों में सड़क पर बैठे रहती है आवारा मावेशी। यूं कहे सड़क बन गया है गौठान, क्योंकि किसी भी प्रकार की आवारा पशुओं को सड़क से हटाने का कार्य स्थानीय प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है। पाटन से रायपुर तक के व्यस्त मार्ग पर सड़क पर मवेशियो का झूंड बैठे नजर आते हैं। चाहे वह खुडमुड़ी, झीट महुदा,कापसी मोतीपुर या फिर जामगांव (एम) से लेकर के सांकरा अमलेश्वर तक या फिर मोतीपुर चौक से भिलाई 03 जाने वाली रास्ता अमलीडीही या फिर खम्हारिया पाहंदा, परसदा होते हुए कुम्हारी की बात हो आवारा पशुओं की झुंड दिखाई पड़ती है। जिस पर जिला प्रशासन की किसी प्रकार की कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। इस मामले में पूरी तरह असफल नजर जिला प्रशासन आ रहा है। कुम्हारी में तो जी ई रोड पर बैठे नज़र आते है मवेशी। उक्त मार्ग पर बड़ी-बड़ी गाडियां चलती है और पशुओं के बैठने के कारण सड़क से किनारे में चलाते हैं चालक जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है कई लोगो के साथ घटना हो चुकी है लेकिन प्रशासन को कोई लेना देना नही है ऐसा लग रहा है।
हालांकि कलेक्टर ने मुख्य मार्ग पर बैठे पशुओं को हटाने की प्रक्रिया सतत चलती रहेगी की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देती रहती है। लेकिन उनका आदेश का पालन स्थानीय प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है। नगर पालिका क्षेत्र के प्रशासन भी इस पर ध्यान नहीं देते। चाहे वह कुम्हारी पालिका प्रशासन की बात हो या फिर अमलेश्वर पालिका प्रशासन की बात हो स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए हैं,चुप्पी सादे हुए हैं। और सड़क को गौठान समझ कर आवारा मवेशी बैठे रहते है। जिसे सड़क से हटाने का कार्य स्थानीय प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है।