भिलाई 04 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचपेड़ी में नवनिर्वाचित सरपंच चेतन कुमार चंद्राकर ने अपने 14 पंचों के साथ गोपनीयता की शपथ ली है। साथ ही श्री चंद्राकर ने ग्राम में मूलभूत सुविधाओं पर काम करने की बात कही है।
आपको बता दें नवनिर्वाचित सरपंच चेतन कुमार चंद्राकर के साथ चित्ररेखा धनकर,दीक्षा मढ़रिया मिश्री लाल वर्मा,रामसजीवन वर्मा,धनश्याम धनकर,नेमिन यादव,सरिता यादव, सीमा शर्मा,चंचल निर्मलकर, दीनानाथ यदु,बुद्धवंतिन, हंसा बंजारे,गोमती साहू प्रमिला महिपाल पंच ने शपथ ली।