करन साहू, दुर्ग 28 जुलाई : लोकसभा और विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी जीत के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक सभी जिलों में चल रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला अंजोरा मण्डल कार्यसमिति की बैठक अटल समरसता भवन अंजोरा में आज रविवार को संपन्न किया गया। जिसमें आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर वर्किंग प्लानिंग बनाई गई। इसके साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई।
विस्तृत कार्यसमिति बैठक की शुरुवात भारत माता, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पुष्पहार व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरुवात किया
सभी अतिथियों को स्वागत अभिनंदन किया गया
स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष गिरेश साहू ने दिया और
माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव मंडल महामंत्री पुराण देशमुख ने प्रेषित किया भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू संसद में दिए गए अभिभाषण का सारांश अंजोरा मंडल प्रभारी संतोष सोनी ने राजनितिक प्रस्ताव नारायण साहू व प्रदेश कार्य समिति योजना कि प्रमुख बाते पूर्व ज़िला सहकारी समिति बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी ,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन जी,अंजोरा मंडल प्रभारी संतोष सोनी, सह मंडल प्रभारी नीलेश अग्रवाल जी,जिला पंचायत सदस्य व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जितेंद्र साहू जी,जनपद सदस्य भानाबाई ठाकुर जी,तीरथ यादव जी,माधव देशमुख जी,छत्रपाल साहू जी,शिवकुमारी वैष्णव जी, महामंत्री पुराण देशमुख जी,महामंत्री शिव निषाद जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख जी, उपाध्यक्ष लक्षमण देशमुख जी, नारायण साहू जी,महिला मोर्चा अध्यक्ष यामिनी हरमुख जी,उपाध्यक्ष दिव्या साहू जी,हरिनारायण यादव जी,ओमेस्वर यादव जी,छगन दिल्लीवार जी,सुरेश साहू जी,नरेंद्र निषाद जी,जीतू देवांगन जी व समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
*स्वागत भाषण अंजोरा मंडल अध्यक्ष* गिरेश साहू ने दिया और आए हुए अतिथि व देव तुल्य जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि लोकसभा, चुनाव व विधान सभा चुनाव में जो सुखद परिणाम भारतीय जनता पार्टी को मिला है वो आप सभी कार्यकर्ता के संघर्ष,मेहनत,और पार्टी के प्रति निष्ठा का परिणाम है । पहले पूरे विधान सभा क्षेत्र में गृह मंत्री जी का तूती बोलती थी हमारा एक एक कार्यकर्ता पुरी निष्ठा व तन्मयता से चुनाव लडा और हमरे बीच हमारे पार्टी का विधायक है ।
भाजपा मण्डल कार्यसमिति की बैठक *में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा* कि विपक्षी सरकारों में केवल योजनाएं बनती थीं लेकिन हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी करते हैं।
आगे विधायक ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक – एक कार्यकर्ताओ के मेहन लगन व निष्ठा को पहचानती है कब किसको कोन सा पद देना है पार्टी भली भांति जानती है मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को आज आप सब ने आर्शीवाद प्रदान कर विधायक बनाया उसके लिए सदैव आभारी रहूंगा।
जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहू ने इस अवसर कहा की आगामी नगरी निकाय चुनावों में एक वार्ड से एक ही कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा अनुसासनहिनता ना हो इसका ध्यान रखना है।
अंजोरा मंडल प्रभारी संतोष सोनी ने कहा आप सभी के संघर्ष मेहनत व परिश्रम से आज हम सभी विधानसभा, लोक सभा चुनावों में सार्थक परिणाम मिला है आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और अनंत बधाई।