अम्लेश्वर 07 जनवरी : पाटन विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा मे वार्षिक उत्सव और विदाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नागेश्वरी वर्मा जी रही शिक्षा के क्षेत्र में उनका कार्यकाल 25/01/1986 से 30/11/2024 वर्षो तक रहा जिसमें 21 वर्षों तक वह सांकरा स्कूल रही उनकी एक उपलब्धि यह भी रही कि उन्होंने अपने निजी राशि से 2 लाख का सांस्कृतिक कला मंच का निर्माण किया जो अपने आप में प्रशंसानीय है।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के शैल चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के साथ हुआ छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण कविता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस पल को यादगार बना दिया
रवि सिंगौर ने अपने उद्बोधन में कहा आप हमारे स्कूल की सबसे पुराने नीव वह सबसे मजबूत स्तंभ हो आपके सेवानिवृत्ति के इस विशेष अवसर पर बधाई।आपका शिक्षण और मार्गदर्शन अनगिनत छात्रों की जिंदगी में बदलाव लाने वाला रहा है। आपने न केवल शिक्षा दी, बल्कि नैतिकता, प्रेरणा और आत्मविश्वास के बीज भी बोए हैं। आपका समर्पण और मेहनत हमेशा याद किए जाएंगे। अब आपके जीवन का यह नया अध्याय शुरू हो रहा है, जिसमें आप अपने सपनों को जी सकते हैं और अपनी पसंदीदा गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
आपके आने वाले जीवन में सुख, शांति और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रेमन यशवंत जांगड़े सरपंच सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, पुनीत पटेल पूर्व सरपंच, चंद्रशेखर सिंगौर, जीवन बंजारे, कमलेश सिगौर, पतियादव पूर्व सरपंच, सहित ग्राम के अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।