कुम्हारी 15 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत कुम्हारी नगर पालिका के मेन रोड पर माहामाया मंदिर पहुंच मार्ग में जगह जगह हो गया है बड़े बड़े गड्ढे पीडब्ल्यूडी विभाग साधे हुए हैं मौन।आपको बता दे कि अभी पूरे नगर में अमृत मिशन का कार्य चल रहा है उसी के कारण भी रोड रास्ते बदहाल हो गया है। सामने नवरात्रि के सीजन आने वाले है। स्टेशन चौक से माहामाया मंदिर पहुंच मार्ग में बहुत ज्यादा आवागमन होती है। इस स्थिति में लोगो को काफी असुविधा होगी। समय रहते रोड का मरमत कार्य नही किया गया तो लोगो को आवागमन करने में बहुत ज्यादा परेशानी होगी।