पाटन 12 सितंबर: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तहसीलदार को सस्पेंड करने पर प्रदेशभर के तहसीलदार भड़क गए हैं। राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने बैठक कर कलेक्टर नम्रता गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनको हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया है। लेकिन जिले में ही पदस्थ अनुविभाग कुरूद के एक तहसीलदार व एक नायाब तहसीलदार ने इसका विरोध करते हुए आंदोलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। ऐसा जानकारी सामने आ है । वही दुर्ग रायगढ़ रायपुर मुंगेली सहित कई जिले के तहसीलदार ,नायब तहसीलदार आंदोलन में भाग नहीं लेंगे ऐसा भी जानकारी सामने आ रही है।