रानीतराई 25 अगस्त: तहसील निषाद समाज पाटन के पदाधिकारियों ने लक्ष्य कुमार निषाद के घर जाकर हार व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पंचायत पाटन में निवास रत ग्राम सिपकोना के गंगा राम निषाद जिनके सुपुत्र लक्ष्य कुमार निषाद पुरे दुर्ग जिला में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया गया।
जिस पर तहसील, व जिला निषाद समाज ने खुशी जाहिर करते हुए निषाद समाज का गौरव पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला अखरा में अध्यनरत है तहसील निषाद समाज पाटन अध्यक्ष देवकुमार निषाद युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवानंद निषाद उपाध्यक्ष युवराज निषाद जिला संगठन से देवनाथ निषाद (संगठन सचिव ) संरक्षक भूनेसर निषाद शिक्षक सतीश निषाद गंगा राम निषाद दीनबंधु निषाद ने स्वागत कर बधाई दी