रानीतराई 27 अगस्त : शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर कल दिनांक 28 अगस्त 2024 को पाटन में जनपद पंचायत के सामने शिव मंदिर प्रांगण में दोपहर तीन बजे एक आवश्यक बैठक रखी गई है। जिसमें वर्तमान में हो रहे राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे युक्तिकरण से संबंधित विचार विमर्श एवं अन्य गतिविधियों पर चर्चा किया जाएगा। बैठक में आगामी रूपरेखा तैयारी की जाएगी।अतः उक्त बैठक में विकासखंड पाटन के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है।यह जानकारी विकास खण्ड पाटन के शिक्षक संतोष कुमार शर्मा द्वारा दिया गया है।