अम्लेश्वर 17 सितंबर : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ आज 17 सितंबर को नगर पालिका अम्लेश्वर के द्वारा वृक्षारोपण और शपथ ग्रहण कार्यक्रम पीतांबरा मंदिर वार्ड क्रमांक 01 के पास आयोजित किया गया।
जिसमे जनप्रतिनिधिगण उपकार चंद्राकर, डॉ आलोक पाल, दयानंद सोनकर, फेरहा राम धीवर, कैलाश यादव, मोहन साहू, रामाधार साहू, याद राम साहू, धर्मेंद्र सोनकर, सुखदेव साहू, राहुल साहू, राम साहू, शिवा साहू, कुमार साहू, राजू सोनकर और आमजन उपस्थित रहे।नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीति गुप्ता के निर्देशानुसार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया जिसमे पालिका के उप अभियंता प्रवीण साहू और ढालेंद ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।