पाटन 13 जनवरी : नगरीय निकाय चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बीच, अमलेश्वर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 से सुनीता साहू ने अपनी दावेदारी सार्वजनिक की है।
सुनीता साहू, जो पहले भी पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रह चुकी हैं, ने बताया कि वार्ड 9 में नाली, जल निकासी और रोड की समस्याएं प्रमुख हैं, जिनकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे पार्षद बनती हैं तो इन समस्याओं के समाधान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी।
सुनीता साहू के समर्थन में वार्ड के निवासी भी नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि सुनीता साहू ने हमेशा अपनी समाजसेवा की मिसाल पेश की है और उनके कार्यों से क्षेत्र की जनता को लाभ हुआ है।
अब देखना यह है कि आगामी चुनाव में सुनीता साहू की यह दावेदारी कितनी सफल हो पाती है।