रानीतराई 12 जुलाई : दक्षिण पाटन के युवा कांग्रेस नेता उमाशंकर (बाबा )चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग का आकस्मिक निधन 0 8 जुलाई को हो गया। जिसका संपूर्ण कार्यक्रम 16 जुलाई को रखा गया है।
आपको बता दे उमाशंकर (बाबा) चंद्राकर दक्षिण पाटन के कांग्रेस नेता थे एवं चिरंजीवी चंद्राकर के पुत्र थे एवं जनपद सभापति रमन टिकरिहा के भांजा थे। जिसका संपूर्ण कार्यक्रम दशगात्र रानीतराई (डीडाभाटा) में 16 जुलाई को संपन्न होगी।
शोकाकुल परिवार राजेश ,प्रदीप, संजय, सुनील ,उत्तम, दक्ष एवं समस्त चंद्राकर परिवार सहित सत्यनारायण, नागेश, कौशल ,गजेंद्र, पुरुषोत्तम, मन्नू लाल, अजय एवं समस्त टिकरिहा परिवार।