अम्लेश्वर 03 जुलाई : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) के किसान इन दिनों आवारा कुत्तों से हलाकन , खतरा महसूस कर रहे है।मिली जानकारी अनुसार गांव के खार में आवारा कुत्तों की जमवाड़ा हो गया है जिससे कई गाय, बैल सहित बछड़े घायल हो गए है। जिससे देखते हुए किसान लोग भी सदमे में आ गए है। अभी खेती किसानी के काम प्रगति पर है जोर शोर से किसान अपने किसानी कार्य में लगे हुए है ऐसे में आवारा कुत्तों का कहर से बचना भी एक चुनौती है। लोगो में डर बना हुआ है कि किसी भी प्रकार के अनहोनी न हो जाए। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत के पंच एवं किसान सिसुपाल साहू ने जानकारी शेयर करते हुए शासन प्रशासन से शीघ्र ही संज्ञान में लेकर आवारा कुत्तों के उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
आवारा कुत्तों का कहर ,किसान जान जोखिम में डालकर कर रहे खेती किसानी कार्य
विज्ञापन



