अम्लेश्वर 03 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका अम्लेश्वर के मेन चौक थाना से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त नज़र आता है। चौक से लेकर महादेवघाट और तिरंगा चौक तक आवारा मवेशी सड़क पर विचरण करते (बैठे) नजर आते है जिसका सुध लेने वाले कोई नही है।
आपको बता दे पाटन से रायपुर आने जाने का यह मुख्य मार्ग है जंहा दिन भर आवारा मवेशी बैठे हुए नजर आते है जिसका समाधान नहीं हो पा रहा है लोगो को आवागमन में असुविधा होती है दुर्घटना होने का डर बना रहता है।कई अधिकारी कर्मचारी और राज नेताओं सहित हजारों आम नागरिकों का रोजाना अवागमन उक्त मार्ग से होकर राजधानी होती है। वही स्थानीय व्यापारियों के द्वारा सड़क तक दुकान भी लगाया जाता है। कई चाट, पकोड़े के ठेला भी सड़क में लगे हुए नजर आते है ।फिर भी साथनीय प्रशासन मौन साधे हुए है।