अम्लेश्वर 28 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के चौक चौराहे पर बैठे रहते हैं दिनभर मवेशी जिस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही स्थानीय प्रशासन पालिका के द्वारा नहीं की जा रही है। आपको बता दे रायपुर जाने वाली मेन रोड पर पशुओं का झुंड दिखाई देता है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्ग से सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने का निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है। जिस पर कार्यवाही पालिका प्रशासन के द्वारा काऊ केचर के माध्यम से किया जाना है। लेकिन यहां पर कोई व्यवस्था नजर नहीं आती। आए दिन मवेशी सड़क पर बैठे नजर आते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय के दुर्ग प्रवास के दौरान गाय सड़क पर आ गए थे। जिसे बचाने के लिए सीएम का कारकेड एक दूसरे से टकरा गई। ऐसा जानकारी सामने आई है। फिर भी जिला प्रशासन मुख्य मार्ग से पशुओं को हटाने में रुचि नहीं दिख रही है। आखिर लोगों को सड़क पर बैठे पशुओं से निजात कब मिलेगी।