पाटन 04 अक्तूबर : छत्तीसगढ़ की धार्मिक आस्था का केंद्र आदिकाल से ही प्रकृति पूजा से सम्बंधित रहा है ,बैगा और सेउक के माध्यम से ग्राम की सुरक्षा और शांति स्थापित रहे इसी क्रम को बनाये रखने के लिए पाटन के ग्राम गोंडपेंड्री में समस्त ग्राम वासियों एवं जय मा शीतला सेवा समिति पेंड्री के सदस्य- आयुष वर्मा,जितेंद्र साहू, प्रभात वर्मा, नरोत्तम पाल धनंजय वर्मा कमलनरायन वर्मा, मिश्रीलाल निषाद,होरीलाल वर्मा केविशेष सहयोग से नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम की आराध्य देवी शीतला माता के मंदिर का जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया गया।