अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका अमलेश्वर में श्री हटकेश्वर नाथ श्री समर्पण शिव महापुराण कथा में ग्रीन पाल फाउंडेशन अध्यक्ष राकेश जैन श्री, श्री वैभव शास्त्री, दिलीप तिवारी ज्ञानेंद्र दिक्षित, जगदीश धीवर, पवन ढकते, शुभम सिन्हा एवं आज रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ने भी सहयोगियों के साथ कलश यात्रा के दिन से सरबत वितरण बिस्किट वितरण निरंतर लगातार किया जा रहा है। इसमें लगभग तीन लाख से ज्यादा लोगों को अभी तक शरबत और पानी पिलाया जा चुका है साथी प्रदूषण न फैले इसलिए डिस्पोजल को उपयोग नहीं किया जा रहा है।