जामगांव (एम) 14 अगस्त : दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के अनुसंसा से विकास खंड पाटन अंतर्गत पुरनचंद कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तर्रा के एस एम डी सी के अध्यक्ष मनोनित हुए वरिष्ट भजापा नेता रज्जू सोनी।
आपको बता दे कि श्री सोनी दुर्ग सांसद विजय बघेल के बहुत करीबी माने जाते है। श्री सोनी के अध्यक्ष मनोनित होने पर ग्राम पंचायत सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर सहित उत्तर मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित किया है। उक्त जानकारी तर्रा शक्ति केंद्र के प्रभारी टिकेंद्र वर्मा ने शेयर की है।