कुम्हारी 25 जून : दुर्ग जिला नगर पालिका कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परसदा वार्ड 12 में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेय जल की आपूर्ति बाधित हो गई है कल 26 जून से प्रवेश उत्सव के साथ स्कूल नियमित रूप से संचालित होगी लेकिन विद्यालय में व्यवस्था की कमी देखी जा रही है। उक्त स्कूल के बारे में पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने हेडमास्टर से जानकारी लिया तो बताया कि विगत दिनों 14 जून को नगर पालिका प्रशासन को स्कूल में पेय जल की आपूर्ति हेतु नया पानी टंकी लगाने के लिए अवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक पालिका प्रशासन के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। पानी की टंकी जर्जर हो गया है इस लिए स्कूल खुलने के पहले ही नया पानी टंकी लगाने के लिए लिखित रूप में अवेदन किया है।
प्रधान पाठक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अधिक वर्षा होने पर शाला परिसर में जल का भराव हो जाता है उसके लिए भी विगत वर्षो से आवेदन देकर पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है फिर भी आज तक पानी निकासी का कोई व्यवस्था नहीं हो पाई।