अम्लेश्वर 15 अगस्त : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा आजादी के 78 वे स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। SMDC अध्यक्ष रवि सिंगौर ने शाला प्रांगण मे पूजा अर्चना करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री सिंगौर ने अपने उद्बोधन से देश के सभी क्रांतिकारियों को उनकी शहादत और उनकी देशप्रेम की भावना को प्रणाम करते हुए नमन किया।
रवि सिंगौर ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को उनके आगमी पढ़ाई के 5001रुपया व कक्षा 10वी मे प्रथम आने वाले छात्र-छात्रा को 2501रुपया देने की घोषणा किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश चंद्राकर, प्राथमिक शाला समिति के अध्यक्ष तुलाराम सिंगौर, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, रामशरण बंधे,पतिराम यादव, पुनीत पटेल, नेहरू तुरकाने,गिरवर साहू, कामता सिंगौर, अशोक सिंगौर, चंद्रशेखर सिंगौर, संतोष सिंगौर, छोटू यादव, विकास सिंगौर सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे।