कुम्हारी 15 अक्टूबर : विकास खंड पाटन अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल परसदा के स्कूल प्रांगण में बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण परिसर में गंदगी फैल रहा है। वही अध्यापन कार्य के लिए शिक्षक की आवश्यकता को लेकर कर के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होमेन्द्र साहू ,सांसद प्रतिनिधि पुनेन्द्र साहू तथा दिलेन्द्र साहू उप मुख्यमंत्री अरुण साव से भेंट मुलाकात किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल परसदा के विभिन्न समस्या है जिनमे प्रमुख रूप से आहाता तथा दो विषय (संस्कृत और सामाजिक विज्ञान)के व्याख्याताओं ,एक विज्ञान सहायक शिक्षक तथा एक भृत्य के पद रिक्त होने की समस्या को लेकर मुलाकात किए।श्री साव ने प्रतिनिधि मंडल के बात को गंभीरता से सुना और उचित व्यवस्था कर विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने की बात कहीं है।