मोतीपुर 25 अगस्त : तहसील सतनामी समाज उत्तर पाटन के तत्वधान में मोतीपुर खम्हारिया से पाटन तक रैली निकाली जाएगी आपको बता दे कि 26 अगस्त को गुरु बालक दास जयंती के शुभ अवसर पर सतनामी समाज उत्तर पाटन के संरक्षक राजकुमार बघेल, दिलीप बंधे ,जनपद सदस्य उत्तर सोनवानी के संयुक्त नेतृत्व में लगभग 50 मोटरसाइकिल 10 चार पहिया वाहन में रैली के रूप में खम्हारिया सतनाम भवन जैतखाम में पूजा कर पाहंदा, अमलेश्वर, साकरा, मोतीपुर, भटगांव औरी, जामगांव एम, झीट ,खुड़मुड़ी, तुलसी, सिकोला होते हुए पाटन पहुंचेंगे। सतनाम भवन में पूजा अर्चना कर समापन किया जावेगा जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।